Monday, August 6, 2007

समग्र दृष्टि -- 1

हिन्दी चिट्ठों से  उन चुने लेखों की लिस्टो को "कालजयी" नियमित रूप से  उपलब्ध करवाता है जिनको इस चिट्ठे के संपादक  कालजयी, सन्दर्भ के लिये उपयुक्त, या शाश्वत मूल्य के समझते हैं,  या वे लेख जिनको बार बार पढने की जरूरत है या जो कल के चिट्ठकारों की नजर में भी आना चाहिये. विभिन्न विषयों के अंतर्गत विभिन्न लिस्ट नियमित रूप से प्रकाशित किये जायेंगे. इस लेख में "चिट्ठा चर्चा" के जूलाई से लेकर अगस्त 5, 2007 तक के लेखों की लिस्ट आपके लिये प्रस्तुत है. इन लेखों में कई कालजई हैं तो कई एतिहासिक महत्व के हैं जिन की मदद से कल हिन्दी चिट्ठों पर अनुसंधान में मदद मिलेगी.
रविवारी मूड और चर्चा

एवरी वन लव्स ए गुड चर्चा

एक हबड़-तबड़ चिटठाचर्चा

नये फुरसतिया का जन्म

ये क्या कर रहे हो चिट्ठाकारों

एक पतनशील चर्चा

एक नई अंतर्लिंकित चिट्ठाचर्चा

धड़ाधड़ फ्राड पर तीरेनजर

जहां गद्य ललित है कोमल है

पत्रकारिता का भटियारापन और वैज्ञानिक का भटकता मन

कविता की रसधार में

दाग अच्‍छे हैं

काव्यचर्चा बनाम चिट्ठाचर्चा ..

एक अलिंकित चर्चा

इस चीख की आवाज को दोस्तो, हम सभी को सुनना होगा...

हम बोलें भी तो क्या बोलें

भोज-भात और साधुवाद

खादिम, सारा दिन

चर्चा ये संक्षिप्त रही है

चिट्ठाचर्चा 7X7X7

आज की भड़भड़िया चर्चा

गागरी भर तॄषा , आंजुरि तॄप्ति की

ये च्‍वाइस का मामला है